Breaking News

”दिल्ली की ‘डिजिटल दुल्हन’: करोड़पति सपनों का झांसा देकर उड़ाए 14 लाख, दूल्हा बना शिकार”

सोशल मीडिया पर दोस्ती शादी का ख्वाब देखने से पहले अगर आप सतर्क नहीं हैं तो यह आपके लिए भारी नुकसान का कारण बन सकता है. हल्द्वानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने युवक की जिंदगी की कमाई छीन ली. मामला साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसमें एक लड़की ने युवक को ऑनलाइन शादी का प्रपोजल दिया और फिर उसे करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर ठगी का शिकार बना लिया.जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी निवासी एक युवक की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक युवती से हुई. बातचीत के दौरान युवती ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया और युवक को शादी का प्रपोजल दे डाला. कुछ ही दिनों में दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी. युवती ने युवक का भरोसा जीतने के लिए ट्रेडिंग और निवेश का झांसा दिया. उसने कहा कि वह सिर्फ तीन महीने में उसे करोड़पति बना सकती है.

शुरुआत में युवक को छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए गए. युवक को यकीन दिलाने के लिए युवती ने नकली स्क्रीनशॉट और फर्जी अकाउंट्स के जरिए बड़ी कमाई दिखा दी. लालच और भरोसे के जाल में फंसकर युवक ने करीब 14 लाख रुपये निवेश कर दिए. लेकिन जब उसने अपने पैसे और मुनाफे को निकालने की कोशिश की तो लड़की बहाने बनाने लगी. तब जाकर युवक को अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. उसने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को लुभाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

युवक का आरोप है कि ऋचा सचदेवा नाम की महिला ने पहले सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की, फिर ऑनलाइन शादी का झांसा दिया. इसके बाद तीन महीने में करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर उसे ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए तैयार किया. युवक का कहना है कि शुरू में छोटे-छोटे मुनाफे दिखाकर उसका भरोसा जीता गया। लेकिन धीरे-धीरे उसने करीब 14 लाख रुपये महिला के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब युवक ने अपना पैसा और मुनाफा निकालना चाहा तो वह बहाने बनाने लगी.

About NW-Editor

Check Also

”क्या 1978 दोहराएगा अपना कहर? यमुना का जलस्तर बढ़ा, कई राज्यों में अलर्ट”

देश भर में बारिश कहर ढा रही है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आसमान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *