- प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ ने 43वीं बार पीएम मोदी को भेजा खून से खत
- सौ बीमारी का एक इलाज बुंदेलखंड राज्य : प्रवीण पांडेय
खागा, /फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने शनिवार को खागा नगर कार्यालय में “बुंदेलखंड काला दिवस” मनाया। इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ ने 43वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग की। समिति के कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर, हाथों में काली पट्टियाँ बांधकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारे लगाए —
“दिल्ली सुन ले बुंदेलों की बात, अब चाहिए अपना राज्य — बुंदेलखंड।” प्रवीण पांडेय ने कहा कि 1 नवंबर 1956 को जब बुंदेलखंड को दो हिस्सों में बांट दिया गया आधा उत्तर प्रदेश में और आधा मध्य प्रदेश में उसी दिन इस धरती के दिल को चीर दिया गया था। “आज भी वह जख्म हरा है, हमने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री को यह संदेश दिया है कि अब इस दिल को मरहम देने का समय आ गया है,” उन्होंने कहा। उन्होंने आगे कहा “बुंदेलखंड भारत का हृदयस्थल है, और हृदय की धड़कन तभी स्थिर होगी जब बुंद
News Wani
