– रेडक्रास चेयरमैन ने पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
– नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपने सहयोगियों के साथ महापुरुषों के सम्मान में उनके चित्रों को बाउंड्रीवाल से हटाने हेतु निवेदन पत्र नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य को कलेक्ट्रेट में दिया।
डॉ अनुराग ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रमुख संस्थान की बाउंड्रीवाल नाली के ठीक ऊपर है। उसमें महापुरुषों के चित्र बनाए गए हैं। जिन पर कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा लघुशंका जैसा घृणित कार्य कर महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। उन चित्रों को वहां से हटाकर दीवारों पर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्र या स्लोगन लिखे जाएं जिससे महापुरुषों का अपमान न हो और लोग जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक हों। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तत्काल अधिशाषी अधिकारी को निर्देश देकर उन महापुरुषों के चित्र हटाने व उनमें जल, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन या चित्र बनाने हेतु कहा। इस अवसर पर आशीष गौड़ एडवोकेट, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण अवस्थी एडवोकेट, विजय शंकर मिश्र एडवोकेट, सर्वेश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, ऐश्वर्या श्रीवास्तव एडवोकेट सहित अधिवक्ता बचानी लाल, रामनारायण दीक्षित, मोहम्मद राशिद, धनंजय सिंह, हरिओम द्विवेदी, रविप्रताप सिंह उपस्थित रहे।
