– पांचवें दिन भी देवी मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे
– चौधराना मुहल्ले के दुर्गा पण्डाल में पूजा-अर्चना करते भक्त।
फतेहपुर। नवरात्र महोत्सव में पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों से लेकर दुर्गा पांडालों में भक्तों खासी भीड़ रही। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती में पूरे उल्लास के साथ भक्त शामिल हुए। वहीं घरों में महिलाओं देवी गीत एवं कन्या भोज के आयोजन भी किए। भक्ति गीतों की गूंज पांचवें दिन भी देवी मंदिरों व पांडालों में सुनाई दी। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता की पूजा अर्चना की। वहीं मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का भी दौर जारी रहा। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के दुर्गा मंदिर, तांबेश्वर मंदिर, मोटे महादेवन समेत अन्य मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तों ने जल, फूल, नारियल, बताशा चढ़ाकर व चुनरी ओढ़ाकर मइया की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आराधना की। शहर में जगह जगह सजे देवी पांडालों में भी अपार आस्था देखी जा रही है। सुबह-शाम होने वाली आरती में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। महिलाओं ने रात में देवी गीत गाकर मां की आराधना की।
