बांदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि केन नदी के आरती कार्यक्रम का आयोजन अनवरत जारी है जोकि प्रत्येक मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। केन मां को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु श्रद्धालुओं में विशेष चर्चाएं भी हुई। निरंतर ही केन की जलधारा प्रभावित हो रही है तथा इसके अस्तित्व को बरकरार रखना अत्यंत ही आवश्यक है। इन संबोधनों के बीच जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आए हुए लोगों को जागरूक किया तथा केन मां की विशालता को बताए। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जीवनदायनी है जोकि अपने जल से हम सबकी प्यास बुझाती है तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। आज हम सबको नदियों के लिए सोचना पड़ेगा क्योंकि अगर इनके अस्तित्व पर कोई प्रभाव पड़ता है तो यह सब हम सबके लिए अत्यंत ही कष्टदाई होगा। इस मौके जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा नगर अध्यक्ष बृज किशोर द्विवेदी नगर महामंत्री ऋषभ कुमार विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल पर तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।
