केन आरती सम्पन्न कर श्रद्धालुओं ने केन नदी के अस्तित्व को लेकर जाताई चिंता

 

 

बांदा। जिले के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन नदी आरती स्थल पर विधि विधान के साथ केन जल महा आरती कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में प्रति मंगलवार को आयोजित किया जाता है। इस दौरान समित के जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने सभी श्रद्धालुओं को केन नदी के अस्तित्व को लेकर जागरूक किया और केन नदी को बचाने के लिए सभी संकल्पित हुए। इस मौके पर पदाधिकारियों ने भी केन नदी के अस्तित्व को लेकर चिंता जताई है और शासन प्रशासन से मांग की है कि केन नदी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए तथा स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए कोई ठोस कदम उठावें। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि शहर के तीन बड़े गंदे नालों का पानी नदी में गिरता है जिससे पानी दूषित हो रहा है, उन्होंने कहा कि नदी में गिरने वाले तीनों नालों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना चाहिए लेकिन अभी तक इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि केन मां का सीना छलनी किया जा रहा है और भारी भरकम पोकलैंड मशीनों के द्वारा नदी के अस्तित्व को खतरा है, धीरे-धीरे नदी समाप्त होने की कगार पर पहुंच रही है इसलिए इन सबके उपाय के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है कि केन नदी में हो रहे अवैध खनन को जल्द से जल्द रोका जाए तथा संबंधित पर कठोर कार्यवाही की जाए एवं मानक के अनुरूप खनन किए जाने के लिए निर्देशित किया जाए साथ ही केन नदी में गंदे नालों के पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इससे जलीय जीव भी प्रभावित हो रहे हैं तथा नदी का पानी भी दूषित हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन मां बुंदेलखंड की अमूल धरोहर है इसलिए इसके अस्तित्व को हम सबको मिलकर बचाए रखना होगा। इस दौरान कार्यक्रम में सभासद मूलचंद वर्मा विकास सिंह चमन कुमार पुष्पा देवी आरती देवी शिवानी सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति जिला मंत्री सम्राट गुप्ता नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल नगर मंत्री बद्री विशाल सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

फसल की सिंचाई के लिए किसानों ने डीएम से नहर चालू कराने की मांग की

  बांदा। नहर बंद होने से फसले बर्बाद हो रही किसानों भारी आक्रोश जताते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *