Breaking News

मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएफओ ने किया सम्मानित

फतेहपुर। बिपिन राज कान्वेंट इंग्लिश मीडियम पनी, में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण रहे। समारोह में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही शिक्षण कार्य में कुशल संचालन हेतु लीना श्रीवास्तव एवं शिवानी श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । कार्यक्रम में जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है । समारोह में आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण जी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आशीष मिश्रा एवं अब्दुल कुद्दुश ने किया। इस अवसर पर रोलिका शरन, अनुराधा गुप्ता, उपासना शरन, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, शबनम, शीबा परवीन, प्रियंका, अंजली, महिमा, कमल चन्द वर्मा, आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार, रवि कुमार, पवन सिंह, अब्दुल कुद्दुश, अंशुमान, रवि गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डीपी पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। शहर के आबूनगर रानी कॉलोनी स्थित डीपी पब्लिक स्कूल मे परीक्षाफल की विधि़वत घोषणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *