डीजी सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंची। इस दौरान उन्होंने जयपुर रोड स्थित आईजी कार्यालय में जिला पुलिस की कालिका टीम और महिला सुरक्षा सखियों से चर्चा की। मालिनी अग्रवाल ने अजमेर जिला रेंज में महिला सुरक्षा को लेकर बेहतरीन काम करने को लेकर पुलिस की सराहना की है।
डीजी मालिनी अग्रवाल की ओर से सुरक्षा सखियों के साथ बैठक लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इसके बाद तालिका टीम से वन टू वन चर्चा की गई। इस दौरान फील्ड में आने वाली समस्याओं और उनके कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। ऐसे में कालिका टीम के सदस्यों ने बताया कि अमूमन छात्राएं शिकायतें देने में घबराती है। अधिकांश मामलों में वह स्कूल कॉलेज के बाहर स्वयं ही मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं।
इस दौरान कालिका टीम की सदस्यों ने डीजी मालिनी अग्रवाल से आग्रह किया कि उनकी ड्यूटी को दो शिफ्ट में बांट दिया जाए। ऐसे उनके कार्य में और ज्यादा सुधार होगा। वर्तमान में उन्हें एक शिफ्ट में ही 12 घंटे तक फील्ड में रहना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि ये काम अगर दो शिफ्ट में हो जाएगा, तो वह अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस पर डीजी ने भी सहमति जताई और आईजी-एसपी को जल्द ही व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।डीजी मालिनी अग्रवाल ने कालिका टीम को ड्यूटी के दौरान कभी-कभी सादा वर्दी में भी फील्ड में जाने और स्कूल-कॉलेज के बाहर निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कालिका टीम के सदस्यों से रोजाना कितनी शिकायत प्राप्त होती इसकी जानकारी ली गई