राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला जज ने की बैठक

फतेहपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल ने समस्त बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर 8 मार्च को होनेवाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर चर्चा की। बैठक में जिला जज अनमोल पाल ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक द्वारा निस्तारित 1113 प्री-ट्रायल केसों की सराहना की और आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतों से ज्यादा वाद निस्तारित करें। इसके अलावा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नोटिसों को शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय कराया जा सके और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को मिल सके। बैठक में अनिल कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत फतेहपुर, अजय सिंह-प्रथम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर, अर्चना अग्निहोत्री एएसडीएम, गोपाल कृष्ण, प्रबन्धक लीड बैंक, बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण बैंक, बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक आदि बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *