फतेहपुर। बड़ा मंगल पर शहर के कई मंदिरों के बाहर व अन्य स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से शरबत व प्रसाद का वितरण किया गया। कहीं-कहीं भंडारे की व्यवस्था भी की गई। शहर के कलक्टर गंज स्थित शिव विराजमान मंदिर में बड़े मंगल के अवसर पर मित्र मंडली ने शर्बत और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं और राहगीरों को शर्बत और प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और शर्बत और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजा सैनी, विपुल श्रीवास्तव, विमल सिंह, मणि श्रीवास्तव, पुनीत, अवधेश, अर्थव, रोहित समेत कई लोगों ने कार्यक्रम में अपनी योगदान दिया।
News Wani
