– पंडाल आयोजक ने अंग वस्त्र पहनाकर सौंपा प्रतीक चिन्ह
– डीएम-एसपी को सम्मानित करते पंडाल आयोजक।
फतेहपुर। शहर के पटेलनगर स्थित दुर्गा पंडाल में सायंकाल आरती पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिलाधिकारी रवींद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने प्रतिभाग किया। पंडाल के आयोजक व व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर व मां दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। पंडाल में अष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सभी ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
