– गंदगी से संक्रमण व मच्छरों का प्रकोप जारी
– गंगा रामपुर में बजबजा रही नाली का दृश्य।
हथगाम, फतेहपुर। हथगाम ब्लॉक के ग्राम गंगा रामपुर गांव में कई महीनो से साफ सफाई न होने से गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा प्रधान से कई बार रोड व नालियों में रुका गंदा पानी को लेकर प्रधान से कहा गया परंतु नालियों में भरा गंदा पानी कई महीनो के बाद भी नहीं निकला गया है जिससे नालियों में पड़े कीड़े व बदबू से जीना मुहाल है। महीनो से सफाई न होने से गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियां जाम हो चुकी हैं। गंदा पानी सड़क पर बहे रहा है। गांव के रहने वाले अंशुल का कहना है कि गांव में सफाई नहीं होने से गंदगी से हम परेशान हैं। ग्राम प्रधान से आशा करता हूं कि जल्द से जल्द बजबजा रही नालियां व रोड में फैली गंदगी को जल्द से जल्द साफ कराया जाए।
