उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में एक युवक ने अपने ही पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. ये घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान गौतम जोगी के रूप में हुई है. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने पड़ोसी चाचा के घर जाकर कहा कि मैंने अपने बाप का खून कर दिया है. हालांकि, पड़ोसियों ने इसे उनकी रोजमर्रा की झगड़े की आदत समझकर गंभीरता से नहीं लिया.
लेकिन जब सुबह आरोपी के चाचा और परिजन उठे तो कमरे से खून बहता देखा. उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मृतक का शव लहूलुहान हालत में एक तरफ पड़ा था और पास ही में बेफिक्र होकर ऐसे सो रहा था, जैसे कुछ हुआ ही न हो. अंदर का नजारा देख मृतक के भाई ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.