Breaking News

फडणवीस का दावा: 26/11 के बाद अगर होता ‘ऑपरेशन सिंदूर’, तो दुश्मन कभी भारत पर हमला करने की हिम्मत न जुटाते

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर भारत ने नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई की होती, तो कोई भी देश को दोबारा निशाना बनाने की हिम्मत नहीं करता. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान की साजिश नाकाम की. 26/11 हमले की 17वीं बरसी के अवसर पर शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह केवल ताज और ट्राइडेंट होटलों पर हमला नहीं था. यह मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है और इस शहर पर हमला देश की संप्रभुता पर हमला था. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘अगर हमने यह बात समझ ली होती और उस समय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करने का साहस दिखाया होता, तो कोई भी हम पर दोबारा हमला करने की हिम्मत नहीं करता.’ अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ढाँचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की.
मुंबई आतंकी हमले में कम से कम 166 लोगों की जान चली गई थी. मुंबई अटैक में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्री रास्ते से शहर में प्रवेश किया था और खूब तबाही मचाई थी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हालांकि 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन हमारे दिलों में अभी भी दर्द है.’ भाजपा नेता ने कहा, ‘हम यहां शहीदों और वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं, और याद रखें कि आतंक का खतरा अभी भी बना हुआ है और हमें सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अपने देश की आंख और कान बनना होगा और एक ही भाषा में बात करनी होगी.
एकजुट रहने पर ही हम सुरक्षित हैं.’उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि वह सीधे युद्ध में भारत को नहीं हरा सकता, इसलिए पहलगाम में आतंकी हमला और हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट हुए. उन्होंने 3,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त करने में कामयाब होने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की, जिसका इस्तेमाल मुंबई और अन्य शहरों में आतंकी हमलों के लिए किया जाना था. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते और उन्होंने सशस्त्र बलों को कार्रवाई करने की आज़ादी दी है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया ने भारत की ताकत देखी. भारत एक मजबूत देश है और आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है.’ ‘वैश्विक शांति सम्मान: 26/11 के नायकों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को याद करते हुए’ कार्यक्रम का आयोजन दिव्यज फांउंडेशन द्वारा किया गया था, जिसकी अध्यक्ष मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस हैं.

About NW-Editor

Check Also

“पत्नी की तलाश का ड्रामा… असल में ‘दृश्यम’ देखकर रचा था प्लान, भट्ठी में जलाया शव”

महाराष्ट्र की हाई टेक सिटी पुणे के वारजे क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *