फतेहपुर। शहर के मसवानी मोहल्ला स्थित फज़लुर रहमान इंग्लिश स्कूल में फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया। जिसमे प्रबन्धक मो० नसीम खान ने कक्षा 8 के छात्र छात्राओ का केक काटकर मुँह मीठा कराया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह के दौरान सभी छात्र छात्राओ की आंखे नम हो गयी सभी ने विद्यालय मे गुज़ारे पलो को याद किया। प्रबन्धक मो० नसीम ने छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) मे खेल प्रतियोगिताओ के पुरस्कार भी वितरित किए गए। क्रिकेट टीम की विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और खोखो टीम की विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 8 के छात्रो मे इकरा खान, इल्म शहज़ादे, इकरा बनो, रमशा मकसूद, इकरा अलीम, अंजर, हसनैन, हुसैन, तेजस पाल, शोएब, अरकान ने स्कूल छोड़ने का दर्द बयां किया और स्कूल हमारे जीवन का उजाला है ये भी बताया। अन्य छात्रो मे अब्दुल समद, अज़र, मयान, फ़ैज़, अलीशा फातिमा, सूफिया शेख, बुशरा, ज़ारा अंसारी, मुफ़्लेहा, सदफ़, अलतमश, अबु तालिब, ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया अध्यापको मे सीमा खान, कुदशिया परवीन, फ़रहा ज़बी, निधि गोयल, आकांक्षा, सदफ़, अदनान सिद्दीकी उपस्थित रहे।

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????