– 20 मार्च को ट्रैक जाम की दी चेतावनी
असोथर, फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र में किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की और आवाज बुलंद करते हुए 20 मार्च को होने वाली महापंचायत में रेलवे चक्का जाम करने की विद्युत विभाग को चेतावनी दी। विद्युत उपकेंद्र असोथर परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम के नेतृत्व में आज किसानों की बैठक हुई। जहां बैठक में असोथर पावर हाउस के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर जले होने पर चर्चा हुई। किसानों ने कहा 5 जुलाई 2024 को 33/11 केवीए असोथर पावर हाउस का ट्रांसफार्मर फुक गया था। इसके बाद विभाग ने दो बार ट्रांसफार्मर को बनवाया, लेकिन ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हुई। कई बार बैठक में मुद्दा उठा और विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए समय दिया गया। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी लापरवाह हो चुके हैं। इसलिए अब 20 मार्च को होने वाली सतनरैनी रेलवे स्टेशन की महापंचायत में चक्का जाम करने का काम किया जाएगा, बताते चलें कि आने वाली 20 मार्च को सतनरैनी रेलवे स्टेशन में होने वाली महापंचायत के लिए सभी किसानों ने हुंकार भरी। पिछले 9 माह पूर्व जले 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को आज तक नही बदला गया। 2 बार ट्रांसफार्मर रिपेयर होकर आया और जल गया। जिस पर किसानों में भारी आक्रोश है। अगर इसको तत्काल नही बदला गया तो 20 मार्च को होने वाली वाली महापंचायत में किसान भाई चक्का जाम करेंगे। नगर पंचायत में आवारा अन्ना मवेशियों का आतंक रहता है। नगर पंचायत में अन्ना मवेशियों के लिए गौशाला की तत्काल वयवस्था की जाए। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के एसडीओ एस तनेजा और जेई जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। बैठक की अध्यक्षता सोनू सिंह गौतम ने किया। इस दौरान महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम, प्रमोद नेता, अजय सिंह, अंशुमान सिंह, महेश निषाद, विनोद इत्यादि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।