उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण बताया जा रहा है संपत्ति और पैसे का विवाद। मृतक के शव को खेत में पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की गहन जांच शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर की रात मंसूर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे मासूक खान ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। जांच और सबूतों के आधार पर मासूक ही हत्यारा निकला।
मासूक खान ने पूछताछ में बताया कि उसके दादा ने उसे 6 बीघा जमीन दी थी, लेकिन उसके पिता मंसूर खान ने शादी और घर बनाने में 44 लाख रुपए खर्च कर दिए और बेटे को केवल 5 लाख रुपए दिए। पिता ने वादा किया था कि जमीन बेटे के नाम कर देगा, लेकिन वह ऐसा नहीं किया। मासूक के सहयोगी इकबाल हुसैन ने उसे बताया कि मंसूर खान अपनी पांचवीं शादी करने जा रहा है और सारी संपत्ति नई पत्नी के नाम कर देगा। इस बात से नाराज मासूक ने हत्या की साजिश रची।
इकबाल ने मासूक को कट्टा और कारतूस भी मुहैया कराया। 27 सितंबर की रात मासूक ने अपने पिता के सीने में दो गोलियां मारीं। हत्या के बाद मासूक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले की तहकीकात कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।