Breaking News

त्योहार की मस्ती बनी मातम: बाइक से ‘लहसुन बम’ फोड़ते वक्त लगी आग, धधकती पटाखा जिंदा जले दो युवक

 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चलती बाइक पर लहसुन बम फोड़ने के दौरान हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के दौरान युवकों ने बाइक पर पटाखों से भरी बोरी लाद रखी थी. घटना के बाद स्थानीय लोग हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पहुंचे और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

यह हादसा शुक्रवार दोपहर फर्रुखाबाद के कायमगंज-कंपिल रोड पर सीपी तिराहे के पास हुआ. एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पटाखे से भरी लेकर आ रहे थे. इस दौरान बीच में बैठा युवक चलती बाइक से लहसुन बम फोड़ रहा था. अचानक बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई, तभी पटाखों की बोरी में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भीषण था कि दो युवकों के शरीर के चिथड़े हो गए, जबकि एक उछाल कर दूर जा गिरा.

2 युवकों की बुरी तरह से मौत

इस दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जोरदार धमाके के कारण कुछ लोग काफी डर गए. उन्होंने देखा कि एक बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो युवकों की बुरी तरह से मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक दूर गिरा हुआ दिखा. आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों के घर में मातमी सन्नाटा

मृतकों की पहचान फतेहपुर परिउली के रहने वाले प्रयाग तिवारी और ध्रुव दुबे के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है. घटना के बाद ही पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिवाली की खुशियां आने से पहले ही उनके घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

About SaniyaFTP

Check Also

भाई-भाभी ने की रिश्तों की हत्या: सगी बहन को उतारा मौत के घाट

  मृतका के शव को महमदपुर गढ़िया पुल के नीचे फेंक दिया था, पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *