फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चलती बाइक पर लहसुन बम फोड़ने के दौरान हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के दौरान युवकों ने बाइक पर पटाखों से भरी बोरी लाद रखी थी. घटना के बाद स्थानीय लोग हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पहुंचे और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह हादसा शुक्रवार दोपहर फर्रुखाबाद के कायमगंज-कंपिल रोड पर सीपी तिराहे के पास हुआ. एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पटाखे से भरी लेकर आ रहे थे. इस दौरान बीच में बैठा युवक चलती बाइक से लहसुन बम फोड़ रहा था. अचानक बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई, तभी पटाखों की बोरी में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भीषण था कि दो युवकों के शरीर के चिथड़े हो गए, जबकि एक उछाल कर दूर जा गिरा.