”दरिंदगी की हदें पार, फूफा ने भतीजी को महीनों तक बंधक बनाकर किया रेप, सुनकर सब दंग”

मध्य प्रदेश में एक कलयुगी फूफा की करतूत सामने आई है। छिंदवाड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति का दिल पनागर में रहने वाली अपनी भतीजी पर आ गया। उसने मौका देखकर नाबालिग भतीजी का अपहरण कर लिया। फूफा ने भतीजी से जबरन रेप किया और उसे लेकर अलग-अलग ठिकाने बदलता रहा। करीब एक महीने बाद पुलिस ने दुष्कर्मी फूफा को सिवनी से गिरफ्तार कर लिया है।

जबलपुर जिले के पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिग बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। परिजनों ने छिंदवाड़ा के रहने वाले एक रिश्तेदार पर शक जताया था, जो वर्तमान में माढोताल क्षेत्र में रहता है और बच्ची का फूफा है उस पर शक जताया था। परिजन का आरोप था कि वही बच्ची को अपहरण कर ले गया होगा।

पुलिस ने मढोताल में पड़ताल की तो सच में बच्ची का फूफा भी गायब था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरु किया था, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। इस कारण महीने भर तक पुलिस को छकाता रहा। पुलिस ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस के चंगुल से निकल जाता था।

पनागर पुलिस को आरोपी फूफा की दो दिन पहले सिवनी में होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सिवनी पुलिस से संपर्क कर फील्डिंग जमाई और मौके पर पहुंचकर घेरा बनाकर आरोपी को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है। नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके फूफा ही उसे ले गए थे और जबरदस्ती गलत काम किया है। पुलिस से आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से जेल भेज दिया गया है।

About SaniyaFTP

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *