पटना: बिहार के पटना में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के पास खड़े होकर अपने ही सीने में गोली मार ली. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की गर्लफ्रेंड कुछ दिन से गांव के किसी और युवक में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाने लगी थी. प्रेमिका की इसी बात से दुखी होकर युवक ने अपने आप को गर्लफ्रेंड के घर के सामने ही देसी कट्टे से गोली मार ली.
ये मामला पटना के धनरुआ के सेवती गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले मंजय कुमार ने प्यार में धोखा मिलने के चलते अपनी जान दे दी. मंजय का उसके गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों 5 सालों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन मंजय की गर्लफ्रेंड उसे कुछ दिन से धोखा दे रही थी और वह गांव के ही किसी दूसरे युवक के साथ बातें करने लगी थी. ये मंजय से बर्दाश्त नहीं हुआ और गर्लफ्रेंड की बेवफाई से आहत होकर उसने ये कदम उठाया. जब गर्लफ्रेंड के किसी और युवक के साथ बढ़ती नजदीकियों का मंजय तो पता चला तो मंजय ने प्रेमिका को समझाया कि वह युवक से बात न करे. मंजय के समझाने के बाद वह मान गई थी. मंजय ने हाल ही में उसे एक सोने का लॉकेट भी गिफ्ट किया था. उसने मंजय से वादा किया कि अब वह किसी और लड़के से बिल्कुल बात नहीं करेगी, लेकिन वादा करने के बावजूद लड़की ने फिर लड़के से बात की.