नरैनी, बांदा। कस्बे के डायमंड साइन प्ले परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम स्थल “जय शिवा सरदार की” एवं “जय बोलो महाराणा प्रताप की” जैसे राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नारों से गूंज उठा, जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने भारत माता से राष्ट्र की रक्षा में समर्पित जवानों की सुरक्षा एवं सशक्त भारत की कामना करते हुए सामूहिक प्रार्थना भी की। कार्यक्रम में नगरवासियों का उत्साह विशेष रूप से देखने योग्य था। सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने इसमें सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने वीर महापुरुषों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर उमेश तिवारी, सोनू करवरिया, आदित्य प्रताप सिंह, अमित सिंह, विपिन विनोद, प्रदीप शर्मा, विश्वनाथ, शुभम शुक्ला, अनिल करवरिया, कमल किशोर, प्रियांशु एवं मानस सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गयी