गेस्ट हाउस बना शर्म का अड्डा: महिलाओं की जासूसी करता दरिंदा, अश्लील वीडियो समेत रंगे हाथों गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक शर्मानक मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां राम जन्मभूमि के VIP दर्शन मार्ग गेट नंबर 3 के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में जो हुआ उसे जान सब हैरान हैं. आरोप यह है कि यहां सौरभ नामक एक युवक नहाते वक्त बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं का वीडियो बना रहा था. इसी दौरान एक महिला ने आरोपी सौरभ को वीडियो बनाते हुए देख लिया. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसपर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. वहीं, पुलिस को बहराइच के रहने वाले आरोपी सौरभ के फोन से कई और अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले हैं.

जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे एक महिला श्रद्धालु बाथरूम में नहा रही थी. तभी आरोपी सौरभ की परछाई उसे दिख गई. महिला ने देखा कि सौरभ उसका वीडियो बना रहा था. यह देखकर महिला घबरा गई. चीखते हुए वह बाथरूम से बाहर निकली. आवाज सुनकर गेस्ट हाउस में ठहरे लोग पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर आरोपी को राम जन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के फोन की जांच की तो महिलाओं के नहाते हुए 10 और वीडियो मिले.

पीड़िता ने बताया, “मैं नहा रही थी, तभी अचानक मेरी नजर ऊपर पड़ी तो परछाई दिखाई दी. फिर मैंने देखा कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसके बाद मैं डर गई, चिल्लाई और कपड़े पहनकर तुरंत बाहर की ओर भागी.” आपको बता दें कि जिस गेस्ट हाउस में यह वारदात घटी है, वह राम मंदिर के गेट नंबर 3 से 50 मीटर की दूरी पर है. जानकारी मिली है कि कुछ लोग वाराणसी से राम मंदिर दर्शन करने के लिए गुरुवार को अयोध्या आए थे. शाम होने के चलते उन्होंने राम मंदिर के पास ही राजा गेस्ट हाउस में 2 कमरे बुक किए. इन्हीं लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं, जिनके नहाते हुए समय के वीडियो आरोपी सौरभ बना रहा था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

About NW-Editor

Check Also

अयोध्या में रहस्य बनकर आई मौत! ई-रिक्शा से उतारी गई बुजुर्ग महिला की सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मौत

  रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *