Breaking News

अस्पताल की घोर लापरवाही: ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में रह गया आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

 

ग्रेटर नोएडा से एक निजी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं। यहां के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के निजी हॉल्पिटल में एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने आधा मीटर लंबा कपड़ा मरीज के पेट में भी छोड़ दिया। इसके बाद करीब डेढ़ साल तक महिला के पेट में दर्द होती रही। दरअसल मामला 14 नवंबर 2023 का है। जब महिला को डिलीवरी के लिए बेकसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने सी सेक्शन ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला को स्वस्थ बताकर छुट्टी दे दी। लेकिन डिस्चार्ज के कुछ ही दिनों बाद से महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा।

परिजनों ने इसकी शिकायत कई बार हॉस्पिटल में की। लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ पेनकिलर देकर लौटा दिया गया। डेढ़ साल तक महिला दर्द सहती रही,लेकिन कोई डॉक्टर असली वजह नहीं समझ सका। अंतत परिजन महिला को ग्रेटर नोएडा के ही दूसरे निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने पेट में सर्जरी की सलाह दी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट से लगभग आधा मीटर लंबा कपड़ा निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि कपड़ा पहले ऑपरेशन के दौरान ही अंदर छूट गया था और समय रहते सर्जरी न होती तो महिला की जान को खतरा हो सकता था। इस घटना से नाराज परिजनों ने बेकसन हॉस्पिटल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गौतमबुद्ध नगर सीएमओ ने बताया कि हमें एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में शॉकिंग वाला कपड़ा छोड़ दिया गया। यह एक गंभीर मामला है। हमने इस शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगर आरोप सही पाए जाते है तो नियमानुसार अगर संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

शिवधुन के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पहले दिन उमड़े 12 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

केदारनाथ के द्वार आज यानी 2 मई से भक्तों के लिए खुल चुके हैं। विश्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *