हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर तेज रफ्तार टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट कारें आमने-सामने से टकरा गई. इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभार रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.
आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों कारों के खिड़कियां काटकर अंदर बैठे 10 महिला-पुरुषों को बाहर निकाला. इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मरने वाले सभी लोग मारुति स्विफ्ट कार में ही सवार थे, जो यमुनानगर के रहने वाले थे. ये सभी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.