Breaking News

”हरियाणा: कार की रफ्तार बनी काल: मंदिर दर्शन को निकले 6 लोगों की दर्दनाक मौत”

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर तेज रफ्तार टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट कारें आमने-सामने से टकरा गई. इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभार रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.

आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों कारों के खिड़कियां काटकर अंदर बैठे 10 महिला-पुरुषों को बाहर निकाला. इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मरने वाले सभी लोग मारुति स्विफ्ट कार में ही सवार थे, जो यमुनानगर के रहने वाले थे. ये सभी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

कार में 6 लोग सवार थे

इसके बाद पांचों के शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सोमवार की सुबह हुआ. कैथल जिले के पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि अपनी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार परवीन टाटा की हैरियर गाड़ी में सवार होकर अंबाला जा रहे थे. दूसरी ओर यमुनानगर के नंबर HR 13F 3611 की मारुति स्विफट कार में 6 लोग सवार थे.

पांच लोगों की मौके पर ही मौत

कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर घराडसी गांव के पास यह हादसा हुआ. दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी. टक्कर लगते ही दोनों कारों का अगले वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें मारुति स्विफ्ट सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, छठे की भी मौत हो गई. उधर, टाटा हैरियर कार सवार सभी चारों लोगों को हालत भी गंभीर है.

बताया गया कि टाटा हैरियर सवार ऋषि की पत्नी लीला का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था. वह अन्य परिजनों के साथ पत्नी की दवाई लेने मुलाना अम्बाला जा रहा था. मारुति स्विफ्ट कार सवार लोग यमुनानगर के बूबका क्षेत्र के रहने वाले थे. इनमें कार चालक प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बूबका, पवन पुत्र बालकिशन, राजेन्द्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन, सुमन पत्नी संजय और 18 साल की लड़की वंशिका शामिल है.

माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे

इनके अलावा इन लोगों के साथ सवार 18 साल की युवती वंशिका गंभीर रूप से घायल है. उधर, टाटा हैरियर सवार संतोष उमर (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा जाति रोड, लीला देवी (52) पत्नी ऋषिपाल, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह, प्रवीण (40) पुत्र जीता राम घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार 6 लोग ड्राइवर प्रवीण कुमार, पवन कुमार, भाई राजेन्द्र कुमार, पत्नी उर्मिला, महिला सुमन और 18 साल की लड़की वंशिका माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वे लोग कैथल-कुरुक्षेत्र रोड पर घराड़सी गांव के पास पहुंचे तो किसी व्हीकल को ओवरटेक करते समय कैथल की तरफ से आ रही हरियर गाड़ी के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

About SaniyaFTP

Check Also

हरियाणा: भीषण ट्रक टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत, शव को गठरी में समेटा गया

  हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सरांवा में सुबह एक दर्दनाक सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *