Breaking News

सीकर में दिल दहला देने वाली वारदात: मां ने 4 बच्चों संग जहर खाकर दी जान, फ्लैट में सड़ी मिली लाशें; बदबू रोकने को पुलिस ने छिड़का इत्र

सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। मां ने 3 बेटों और 1 बेटी के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दे दी। घटनास्थल पर जहर के 10 पैकेट मिले हैं, इनमें से 8 का यूज किया गया। मौके से एक लिक्विड जहर भी पुलिस को मिला है।

पति से अनबन के चलते महिला किरण उर्फ पिंकी चौधरी (40) 3 बेटों सुमित (18), आयु (4), अवनीश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) के साथ पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में रह रही थी। फ्लैट 1 सप्ताह से ज्यादा समय से बंद था और उससे बदबू आ रही थी।

बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गेट खोलकर अंदर घुसी तो 5 शव मिले, जो सड़ चुके थे और काले पड़ गए थे।

 सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया- फ्लैट से बदबू आ रही थी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि अंदर घुसने में भी कठिनाई हो रही थी। बदबू को कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया गया, इसके बाद पुलिस टीम अंदर जा पाई। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी के शव करीब 5 दिन पुराने हैं। जिस तरह बॉडी पड़ी थी, उससे लगता है कि रात के समय खाने की किसी चीज में जहर मिलाया गया हो। मौके से आटा और कई अन्य सामान भी सबूत के रूप में लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, किरण निवासी मुंडवाड़ा (सीकर) ने साल 2006 में अपने गांव के ही नेमीचंद से शादी की थी। घरवालों ने किरण का रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन उसने घर से भागकर नेमीचंद से लव मैरिज कर ली थी। दोनों के एक बेटा सुमित और बेटी स्नेहा थी।

किरण 2018 में गांव छोड़कर किसी युवक के साथ सीकर में रहने लगी। 2019 में अपने पति नेमीचंद को तलाक दे दिया था। सीकर में रहने के दौरान किरण का संपर्क शैलेश निवासी झुंझुनूं से संपर्क हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे आयु और अवनीश थे।

पिछले साल किरण ने अपने पति शैलेश के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि किरण ने उससे शादी की थी और उनके 2 बच्चे भी हुए। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में मामला भी झूठा पाया गया। तब से किरण बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी। करीब 1 साल से वह शैलेश के कॉन्टैक्ट में भी नहीं थी।

पुलिस ने जब पहले पति नेमीचंद और किरण के पीहर के लोगों को फोन किया तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरे पति शैलेश को कॉल किया गया तो उसने पुलिस को कहा कि उसकी मां बीमार है, इसलिए वह कल सुबह आएगा।

About SaniyaFTP

Check Also

25 डंक बने मौत की वजह:मधुमक्खियों ने बनाया निशाना, 5 साल का मासूम की मौत

  राजस्थान के पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले में मासूम की मौत हो गई. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *