Breaking News

”दिल दहला देने वाला हादसा: AC ब्लास्ट से मकान तबाह, पति-पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत”

हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान में एयर कंडीशनर (एसी) फट गया, जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

यह हादसा सोमवार सुबह 3 बजे हुआ है, जब पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहा था. फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग से निकलने वाला धुआं सीधे सेकंड फ्लोर तक पहुंचा. धुएं की वजह से कमरे के भीतर सांस लेना मुश्किल हो गया और धीरे-धीरे दम घुटने से पति-पत्नी और उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. ग्रीन फील्ड कॉलोनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. दूसरी ओर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एक पड़ोसी महिला ने बताया कि एसी ब्लास्ट होने से फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी. हालांकि, जिस फ्लैट में आग लगी थी, वो लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन फर्स्ट फ्लोर से धुआं सेकंड फ्लोर तक जा पहुंचा. सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दरवाजा अंदर से लॉक हो गया, जिससे दम घुटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई.

यह परिवार लंबे समय से ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रह रहा था. परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार इलाज जारी है. पड़ोसियों का कहना है कि देर रात अचानक घर से धुआं उठता देख वे घबरा गए और तुरंत शोर मचाकर बाकी लोगों को जगाया. अगर समय रहते आग पर काबू पाया जाता तो शायद इतनी बड़ी त्रासदी को रोका जा सकता था. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. लोग परिवार की असमय मौत से बेहद दुखी हैं और हर किसी की आंखें नम हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे की जांच की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

“हरियाणा में मनीषा हत्याकांड की गूंज: जनता का रोष, सरकार ने बदले एसपी और कई पुलिसकर्मी सस्पेंड”

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में 18 साल की प्लेस्कूल की टीचर हत्याकांड ने तूल पकड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *