हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान में एयर कंडीशनर (एसी) फट गया, जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
यह हादसा सोमवार सुबह 3 बजे हुआ है, जब पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहा था. फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग से निकलने वाला धुआं सीधे सेकंड फ्लोर तक पहुंचा. धुएं की वजह से कमरे के भीतर सांस लेना मुश्किल हो गया और धीरे-धीरे दम घुटने से पति-पत्नी और उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया.