filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 512;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;

हाईस्कूल व इंटर की मेधावी छात्राओं को बनाया सांकेतिक अधिकारी

– सभी छात्राओं ने अपने-अपने विभागों की जानकारी लेकर किया निरीक्षण
– पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के संबंधित को दिए निर्देश
–  निरीक्षण करतीं जिला प्रोबेशन अधिकारी बनी छात्रा।
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन पर आधारित विशेष अभियान के अन्तर्गत सोमवार को विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी बनाया गया।
हाईस्कूल में जनपद की छात्राओं में छठा स्थान प्राप्त करने वाली बालिका काव्या पुत्री अखिलेश कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बिन्दकी की मेधावी को सांकेतिक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया। सांकेतिक अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) काव्या ने जनता दर्शन में उपस्थित शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश की पशु आपदा सम्बन्धी शिकायत सुनी। संबंधित को बुलाते हुए शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह हाईस्कूल में जनपद की छात्राओं में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली बालिका अनुप्रिया सिंह पुत्री मनोज कुमार सिंह, जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज राधानगर की मेधावी को सांकेतिक उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बनाया गया। सर्वप्रथम अनुप्रिया सिंह ने कार्यालय कार्यों को बड़ी ही बरीखी से समझा। उपस्थित कर्मचारियों से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीणांचल तक पहुंचाए जाने के निर्देश देते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्थापित आकांक्षा हाट का निरीक्षण किया। समूह की दीदियों की तैयार सामग्री की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित लोगों से समूह की दीदियों द्वारा तैयार शुद्ध सामग्री उपयोग किये जाने की अपील की। वहीं हाईस्कूल में जनपद की छात्राओं में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली बालिका पलक पुत्री मिथलेश कुमार एसएस इण्टर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज को सांकेतिक जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। मेधावी पलक ने महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए पात्रता की शर्तों को बड़ी ही गंभीरता से समझते हुए कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह इंटरमीडिएट में जनपद की छात्राओं में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली बालिका महिमा पुत्री विनोद कुमार एसएस इण्टर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज को सांकेतिक जिला एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी बनाया गया। मेधावी महिमा ने विभाग के कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आकांक्षी विकास खण्ड स्तर की प्रगति से रूबरू होते हुए शासन की अपेक्षित प्रगति कराये जाने के निर्देश उपस्थित कार्मिकों दिये गये।

About SaniyaFTP

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *