एकारी के दंगल में उत्तर प्रदेश केसरी ने जीती अंतिम कुश्ती

– मेले में बच्चों ने की जमकर खरीददारी
–  पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि।
फतेहपुर। हसवा विकास खंड के एकारी गांव में दंगल का आयोजन हुआ। रोचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश केसरी ने अंतिम कुश्ती जीती। क्षेत्र व गैर प्रांतों से पहलवानों के बीच लगभग तीस कुश्ती हुई। दंगल के साथ मेले का भी आयोजन था। जिसमें बच्चों ने जमकर खरीददारी की। एकारी गांव में कई साल से दंगल का आयोजन हो रहा है। क्षेत्र के अलावा गैर जनपदों से दर्शक पहुंचते हैं। रविवार को दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में पहली कुश्ती सतवीर महोबा और राजू बड़ा गांव के बीच हुई जिसमें राजू बड़गांव में सतवीर महोबा को पटकनी देकर जीत दर्ज किया। अंकित शाखा और अभिलाष गुबली के बीच बराबर की कुश्ती हुई। अभिमन्यु चौडगरा को सत्यवीर जीवकरा ने पटकनी दी। जय शंकर दास अयोध्या को भद्दा नरैनापुर ने हराया। संतोष भिटौरा और हंसराज नारायणपुर के बीच बराबर की कुश्ती हुई। इसी बीच बाबा लखन दास हनुमानगढ़ी अयोध्या और ढक्कन ढीला राजस्थान के बीच जोरदार कुश्ती हुई। जिसमें दर्शकों ने कुश्ती का आनंद लिया। तालिया की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। अंतिम कुश्ती आशीष भिंड और श्याम जी झांसी के बीच हुई जिसमें आशीष भिंड ने श्याम जी झांसी को पटकनी देकर दंगल अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट राजेंद्र साहू, रामकृष्ण, अंकित सिंह चौहान, डॉक्टर अनुपम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हसवा, भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, अक्षय लोधी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने किया।
मेधावियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में आए पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, भाजपा नेता अक्षय लोधी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने मेधावियों बच्चों का सम्मान किया। ग्राम पंचायत में पांच बच्चों का सरकारी सेवा में चयन हुआ था जिसमें हरी बाबू पाल, अंतिमा पाल, नीरज पाल, पुष्पेंद्र पाल, अश्वनी सैनी, दीपक साहू को सम्मानित किया। इसी तरह हाईस्कूल व इंटर में टॉपर्स छात्र-छात्राओं को भी ट्रॉफी दी गई। कक्षा 9 में पढ़ने वाली शालिनी देवी, मोहिनी देवी, अंजलि विश्वकर्मा, सुष्मिता देवी, प्रिया देवी, गुड़िया देवी, साक्षी पाल, उजमा बानो, मेहरीन, महिला प्राची, राज, मोहम्मद मिस्बाह, सुजीत को सम्मानित किया।

About SaniyaFTP

Check Also

-अगर मतदाता घर पर न मिले तो दी जाएगी नोटिस

– उसके बाद मतदाता सूची से किए जाएंगे बाहर मतदाताओं को फार्म देते बीएलओ। खागा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *