फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने तमंचा, कारतूस, चोरी करने के उपकरण, बाइक बरामद की है। प्रभारी इंटेलिजेंस विंग अरूण चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह और उनकी टीम शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बडाहार तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड कर भागने लगा इसी दौरान गाडी फिसल जाने से वह गिर गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से लल्लू सोनकर निवासी ओखरा कुंवर पुर मलवा घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि लल्लू सोनकर पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ फतेहपुर, कानपुर, और उन्नाव जैसे जनपदों में मामले दर्ज हैं।
