बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पिता ने दो-दो शादी कर रखी हैं. पहली पत्नी की बेटी के साथ उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता ने उसे बंधक बनाकर छह दिनों तक दुष्कर्म किया. मौका पाकर लड़की ने डायल 112 पर संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घर पहुंची और लड़की को महिला थाने ले आई. लड़की के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी पिता फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.