‘खौफनाक रात: पत्नी पूरी रात फंदे पर लटकती रही, पति नीचे सोता रहा — सुबह आंखें खुलीं तो सच ने हिला दिया’

 

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. महिला का शव उसके बैडरूम में ही फंदे पर लटका मिला. यह महिला पूरी रात फंदे पर लटकती रही. उसी कमरे में नीचे पलंग पर उसका पति सोता रहा. बुधवार को सुबह जब उसकी आंख खुली तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली. यह देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे हालात का जायजा लिया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.

दोनों की शादी 18 महीने पहले हुई 

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला फतेहपुर सदर थाना इलाके के हरदयालपुरा गांव में सामने आया है. फांसी का फंदा लगाकर जान देने वाली महिला का नाम कमला है. बुधवार को सुबह उसका शव उसके घर के कमरे में पलंग के ऊपर लगे फंदे से लटका मिला बताया जा रहा है. उस समय उसका पति संदीप कुमार पलंग पर ही सो रहा था. कमला और संदीप कुमार की शादी 18 महीने पहले हुई थी. दोनों के अभी तक कोई संतान नहीं है.
मौत फंदा लगाने से हुई, या फिर किसी और कारण से 
पुलिस ने बताया कि घटना से पहले मंगलवार रात करीब 10 बजे संदीप कुमार ने अपनी साली और साढू को फोन किया था. उसने उनसे कमला को अपने साथ ले जाने के लिए कहा था. लेकिन उनके समझाने के बाद उसने फोन काट दिया था. सुबह कमला फंदे पर लटकी मिली. कमला की मौत फंदा लगाने से हुई है या फिर किसी और कारण इसका खुलासा शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस पति और पत्नी के संबंधों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही
वहीं घटना जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही लोग संदीप के घर पर एकत्र हो गए. पुलिस संदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्यों समेत ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बहरहाल पुलिस केस के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

अलवर में लाठी-डंडों से युवक की हत्या: भाई का हाथ तोड़ा, आरोपियों के ढाबे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अलवर: जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मचा बवाल शनिवार को भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *