Breaking News

लहरपुर-हरगांव मार्ग पर भीषण हादसा: बुलेट और HF डीलक्स की टक्कर में तीन गंभीर घायल!

 

​लहरपुर, सीतापुर: लहरपुर क्षेत्र में रविवार, 2 नवंबर 2025 को सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लहरपुर-हरगांव मार्ग पर स्थित ओएनजीसी स्कूल के सामने, रानी फार्म के पास, लगभग सुबह 10:00 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ​दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार जारी है। ​चिंताजनक खबर यह है कि घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। ​पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर सावधानी से वाहन चलाएं।

About NW-Editor

Check Also

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हसीन खान ने नेशनल पैलेस का किया उद्धघाटन

लहरपुर सीतापुर। क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह मे शिरकत कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *