Breaking News

पति-जेठ की दरिंदगी: महिला पर कहर बरपाया, डॉक्टर भी चौंके 250 टांकों से

 

भजनपुरा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके ही पति और जेठ ने बुरी तरह पीटा. हमले में महिला के चेहरे पर गहरे जख्म आए और डॉक्टरों ने उसे 250 से ज्यादा टांके लगाए हैं. घटना के बाद घायल महिला को पहले शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिलशाद गार्डन रेफर किया गया.

पीड़िता शबनम लोनी जो मूल रूप से यूपी के मुस्तफाबाद इलाके की रहने वाली हैं. अपने मायके पक्ष के साथ सितारा मस्जिद के पास रहती हैं. पीड़िता के अनुसार 4 अप्रैल को उसके पति नजबुल हसन उर्फ जेगम ने बातचीत के बहाने उसे दिल्ली के मोहनपुरी नूर इलाही इलाके में बुलाया था. वहां उसका जेठ कमरुल हसन भी मौजूद था. दोनों ने मिलकर शबनम पर छत पर ले जाकर जानलेवा हमला किया. शबनम का कहना है कि पहले उसके पति ने गले पर हाथ डालकर उसे दबाने की कोशिश की, फिर जेठ ने सर्जिकल ब्लेड जैसी धारदार चीज से उसके चेहरे, माथे और कान पर कई बार वार किया. खून से लथपथ हालत में किसी तरह शबनम ने खुद को बचाया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को बुलाया गया.

हालांकि इस हमले के बाद पीड़िता को पुलिस से भी शिकायत है. शबनम का आरोप है कि पुलिस ने उसकी गंभीर स्थिति को नजरअंदाज करते हुए मामूली धाराओं में केस दर्ज किया. जबकि पीड़िता का साफ कहना है कि उसके साथ हत्या की कोशिश की गई थी. फिलहाल पुलिस ने पति और जेठ के खिलाफ मारपीट और घातक हथियार से हमला करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच जारी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब महिला की हालत इतनी गंभीर थी, तो पुलिस ने हत्या के प्रयास जैसी संगीन धारा क्यों नहीं जोड़ी. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा के खतरनाक रूप को उजागर कर दिया है, जहां रिश्ते ही सबसे बड़ा खतरा बन जाते हैं. महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और न्याय की उम्मीद के साथ वो अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है.

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली-बेंगलुरु के 80 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; चौथी बार दहशत का साया

राजधानी दिल्ली: दिल्ली और बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *