Breaking News

दोस्तों का मजाक: पत्नी की खूबसूरती पर पति ने उठाया खौफनाक कदम!

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में खूबसूरत बीवी मिलना, युवक के गले की फांद बन गया. यहां एक युवक को उसकी खूबसूरत पत्नी मिलने पर गांव वाले चिढ़ा रहे थे. बार-बार मजाक उड़ाए जाने से युवक को इतना गुस्सा आया कि वह अपने घर की छत पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. मामला सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव का है. गांव में युवक को लोग मजाक में गुरुदेव कहकर बुलाते हैं. जब गांव वालों ने उसकी पत्नी की खूबसूरती को लेकर बार-बार तंज कसा और ताना मारा, तो गुरुदेव को यह बात बहुत बुरी लग गई. उसने गुस्से में आकर कहा कि अब वह अपनी जान दे देगा.

इसके बाद वह सीधे घर की छत पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही लोगों को पता चला कि गुरुदेव छत पर चढ़ गया है और कूदने की बात कर रहा है तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और गांव के कुछ समझदार लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश करने लगी. पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतरने के लिए लगातार समझाया, लेकिन गुरुदेव किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था.

वो बार-बार यही कह रहा था कि अब जीने का कोई मतलब नहीं है. सब लोग उसका मजाक उड़ाते हैं. पूरे 5 घंटे तक पुलिस और गांव वालों की कोशिश जारी रही. युवक के किसी भी समय नीचे कूदने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घर के नीचे गद्दे और जाल बिछवा दिए. यह सब एहतियात के तौर पर किया गया ताकि अगर वह कूदे भी तो जान बचाई जा सके. पुलिस ने बातचीत के साथ-साथ शांत माहौल बनाने की कोशिश की ताकि युवक का गुस्सा शांत हो सके.

लगभग पांच घंटे की मशक्कत और लगातार समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार युवक नीचे उतर आया. जैसे ही वह नीचे उतरा, लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने युवक को सुरक्षित परिवार को सौंप दिया और आगे कोई ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए काउंसलिंग की बात कही. पुलिस ने इस पूरे मामले में गांव वालों को भी समझाया कि किसी की निजी जिंदगी का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है. छोटे-छोटे मजाक कई बार बड़ी घटनाओं का कारण बन सकते हैं. गांव के लोग भी इस घटना के बाद काफी गंभीर नजर आए और उन्होंने आगे से सावधानी बरतने की बात कही.

About NW-Editor

Check Also

बरेली में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ईको वैन बस से टकराई, पीलीभीत के तीन दोस्तों की मौके पर मौत

  बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *