मां के बगल में सोई 5 माह की मासूम पर दादा-दादी का खूनी कहर: वजह क्या?

 

सहारनपुर में एक पांच माह की मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर कर दिया. मामला सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना इलाके के कुतुबपुर कुसैनी गांव का है. यहां बुधवार को एक मासूम बच्ची का ब्लेड से गला रेत डाला गया.  उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दादा-दादी ने की.

बताया जा रहा है कि सास -ससुर की बहू से अनबन चल रही थी. सास-ससुर ने बहू को फंसाने के लिए मासूम को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान पांच माह की इशिका के रूप में हुई है. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार वालों को सौंप दिया है. दादा-दादी की इस करतूत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गागलहेड़ी थाना इलाके के कुतुबपुर कुसैनी गांव के रहने वाले राजन केरल में नौकरी करते हैं.

राजन की पत्नी गांव में संयुक्त परिवार में रहती हैं. पत्नी मंगलवार रात को बेटी इशिका को बगल में लेकर सो रही थीं. बुधवार सुबह परिवार वालों ने देखा कि इशिका का गला रेत दिया गया है. हत्या को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि इशिका की मां को भी पता नहीं चल पाया. रात को बच्ची को उठाकर ले जाया गया. इसके बाद सुबह उसको दोबारा मां के बराबर में ही छोड़ दिया गया. परिवार वालों की ओर से बताया गया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

इस हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंंची और सबूत इकठ्ठा किए. जब बच्ची की मां से पूछताछ की गई, तब सास-ससुर के साथ चल रही उसकी अनबन के बारे में पता चला. अवैध संबंधों की वजह से घर में विवाद की बात भी पता चली. इसके बाद मामला खुलता चला गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह बच्ची अपनी मां के साथ सोई थी. तभी सास-ससुर और ननद आए.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद ससुर ने ब्लेड दिया और सास ने अपनी पोती का गला काट दिया. ननद इस घिनौने कृत्य को पास खड़ी होकर देखती रही. पुलिस ने दादा-दादी और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है.

About NW-Editor

Check Also

सहारनपुर: रोड पर पाकिस्तानी झंडा उठाने की कोशिश में 11वीं की लड़की को पड़ा बड़ा झटका

  सहारनपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पूरा देश विरोध कर रहा है और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *