xr:d:DAF1KmfstKw:4,j:4364398351783703885,t:23112513

बरात में मातम: BJP नेता की गाड़ी से बच्चे की मौत, गुस्से में फूटा जनाक्रोश

 

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में बरात विदाई के समय भाजपा नेता की गाड़ी ने साढ़े तीन साल के बच्चे को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद हुईं हैं। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली है। मूढापांडे के लाढ़पुर निवासी बिजेंद्र सिंह की बेटी रुपा की बुधवार रात रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव से बरात आई थी। बरात गांव में ही हंसराज सिंह की बैठक में रोकी गई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे बरात की विदाई चल रही थी।

इसमें शामिल एक गाड़ी हंजराज की बैठक से तेजी से निकली। उसकी चपेट में हंसराज का साढ़े तीन साल का बेटा आ गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। इसी बीच का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और कार कब्जे में ले ली है। कार पर जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा लिखा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

प्यार, शक या पागलपन? पहले पत्नी की गर्दन काटी, फिर खुद को किया हलाक

बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जैतूलाला शेखुपुरा निवासी विपिन सागर की शादी 15 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *