हल्दौर के गांव खतापुर के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार देवेंद्र सिंह और उसकी पत्नी अनिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना नहटौर क्षेत्र के गांव शाहनगर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह चौधरी व उसकी पत्नी अनिता बुधवार को किसी काम से बिजनौर की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे मार्ग पर स्थित गांव खातपुर के निकट उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक कई मीटर दूर जाकर गिर गई। देवेंद्र और अनिता लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दंपती के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही परिवार को भी सूचना दी। देवेंद्र और अनिता की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
