Breaking News

“अगर ट्रंप ने न उठाया होता ये कदम: तो मिट जातीं 25 हजार जिंदगियाँ, जानें कैसे”

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बताया कि अमेरिका की तरफ बढ़ते एक बड़े खतरे को रोका गया है. एक पनडुब्बी अमेरिका की तरफ बढ़ रही थी जिसमें खतरनाक ड्रग्स थे. अगर यह पनडुब्बी को नहीं रोका जाता तो 25 हजार लोग मारे जा सकते थे.

 

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई क्षेत्र में एक संदेहास्पद मादक पदार्थ ले जा रही पनडुब्बी को नष्ट कर दिया, जो अमेरिकी तटों की ओर बढ़ रही थी. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, यह मेरा बड़ा सम्मान है कि मैंने एक बहुत बड़ी मादक पदार्थ ले जा रही पनडुब्बी को नष्ट किया.

एजेंसियों ने पनडुब्बी को लेकर बड़ी जानकारी दी

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पनडुब्बी को लेकर बड़ी जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की है कि नष्ट की गई पनडुब्बी में ज्यादातर फेंटनायल और कई दूसरे खतरनाक अवैध मादक पदार्थ लदे हुए थे. जो अगर अमेरिका तक पहुंच जाते तो बड़ा नुकसान होता.

25 हजार अमेरिकियों की जान जाती

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पनडुब्बी को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि दो आतंकवादी मारे गए. अगर मैंने इसे अमेरिकी तटों तक आने दिया होता, तो कम से कम 25 हजार अमेरिकियों की जान जाती. दो बचे हुए आतंकवादियों को उनके मूल देशों, इक्वाडोर और कोलंबिया में भेजा जा रहा है ताकि उन्हें हिरासत में लिया और मुकदमा चलाया जा सके. ट्रंप के अनुसार, पनडुब्बी में दो लोग मारे गए. और दो जीवित बचे लोगों को अमेरिकी बलों ने बचाया. जीवित बचे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए उठाकर अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत पर ले जाया गया.

कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा

ये दोनों व्यक्ति इक्वाडोर और कोलंबिया के नागरिक हैं और उन्हें हिरासत और मुकदमे के लिए उनके देशों को सौंपा जा रहा है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बाद में पुष्टि की कि कोलंबियाई नागरिक जीवित है और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा. ट्रंप की घोषणा के साथ ही, क्षेत्र में मादक पदार्थ ले जा रहे जहाजों पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या कम से कम 29 हो गई है, जिसमें सितंबर की शुरुआत से हुए पिछले 27 हमले शामिल हैं.

आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा

ट्रंप ने इन ऑपरेशनों को न्यायसंगत ठहराते हुए कहा कि अमेरिका मादक पदार्थ तस्करों के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगा है. इसके लिए वही कानूनी अधिकार इस्तेमाल किया जा रहा है, जो जॉर्ज डब्ल्यू. बुश प्रशासन ने 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किया था. इस बीच कैरेबियन में अमेरिकी सैन्य शक्ति बढ़ाई जा रही है, जिसमें मार्गदर्शित मिसाइल विनाशक, F-35 लड़ाकू विमान, एक परमाणु पनडुब्बी और लगभग 6,500 सैनिक शामिल हैं.

ट्रंप ने बार-बार मादक आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है और जोर दिया कि अमेरिका अवैध मादक पदार्थ तस्करों को, चाहे जमीन पर हों या समुद्र में, बर्दाश्त नहीं करेगा.

About SaniyaFTP

Check Also

बॉयफ्रेंड से बदला लेने की साजिश: लड़की ने तांत्रिक हायर किया, लेकिन दांव उल्टा पड़ा और मामला हुआ चौकाने वाला

  ब्रेकअप के बाद गुस्सा और दुख किसी को भी पागल कर सकता है…कोई रोकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *