Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे छत से उल्टा लटका दिया। गनीमत रही कि पड़ोसियों ने समय रहते महिला की जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी रघुनाथ सिंह ने बताया कि उनकी बहन डॉली की शादी 12 साल पहले आंवला के लठैता मोहल्ला निवासी नितिन सिंह से हुई थी। रघुनाथ के अनुसार नितिन शराब के नशे में अक्सर डॉली के साथ मारपीट करता था और विरोध करने पर उसे छोड़ने की धमकी देता था। 13 मई की रात नितिन ने डॉली की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे छत से उल्टा लटका दिया। डॉली की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे नीचे से पकड़कर जान बचाई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रघुनाथ की तहरीर पर आंवला थाने में नितिन सिंह उसके भाई अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई। आंवला थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं। डॉली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। नितिन और अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
वायरल वीडियो से गरमाया माहौल
घटना (Bareilly News) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डॉली को छत से लटकाए जाने का खौफनाक मंजर साफ दिख रहा है। इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और घरेलू हिंसा पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और शराब की लत के दुष्परिणामों को उजागर करती है।