बनीपुर चौक पर रात करीब एक बजे केमिकल से भरे कैंटर में आग लगने की वजह से पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। गाजियाबाद से खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे चार व्यापारी कार सहित हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद केमिकल से भरे कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कैंटर में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज की वजह से आग लगी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

“हरियाणा में भयानक हादसा: केमिकल वाले कैंटर में आग, क्रेटा कार में दो की जिंदा जलने से मौत!”
व्यापारी क्रेटा कार से गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था। जैसे ही वे बनीपुर चौक के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटर से उठी आग की लपटें पीछे आ रही कार तक पहुंच गईं। कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए।