Breaking News

साई कालेज ऑफ फार्मेसी, सिकटियां, मऊ में माता-पिता चारो धाम तेरे चरणों में कार्यक्रम में छात्र छात्रा ने माता-पिता को किया गया सम्मान

मऊ शहर में स्थित साई कालेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को माता-पिता चारो धाम तेरे चरणों में कार्यक्रम में छात्र छात्रा ने माता-पिता को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पे श्री रमेश जी ( प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त आर0एस0एस0) ,श्री राम प्रताप जी( विभाग संघचालक बलिया विभाग आर0एस0 एस0 , श्री राम बिलास जी ( सह प्रान्त कार्यवाह गोरक्ष प्रान्त आर0एस0एस0) , श्री प्रकाश चन्द्र राय जी ( कालेज के अध्यक्ष) और श्रीमती इन्दु देवी ,सपुत्र श्री मनोज कुमार राय (जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ), थे । संस्था के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय जी व मनोज राय ने और छात्र-छात्राओं के द्वारा उनके माता-पिता को चरण बन्दना कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश जी ने कहा कि माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करना सबसे दिल से किया जाने वाला भाव है। चाहे वह प्रिय यादों से भरा एक लंबा भाषण हो या प्रशंसा का एक छोटा और प्यारा नोट, उनके त्याग और प्यार को स्वीकार करना उनके साथ हमारे बंधन को मजबूत करता है। माता-पिता हमारी वृद्धि और सफलता की आधारशिला हैं, और उन्हें सार्वजनिक रूप से धन्यवाद देने के लिए एक पल निकालना न केवल उन पर बल्कि मौजूद सभी लोगों पर भी एक स्थायी छाप छोड़ सकता है। इस दौरान साई कालेज एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी कॉलेज के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय , प्रधानाचार्य अजय कुमार, व अध्यापकगण अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अखिलेश सिंह चौहान,अजय सिंह, इरफान खान , मुदस्सीर शमीम,कपिल व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, सुनील मौर्या ,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता, आकंाक्षा राव व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।

About NW-Editor

Check Also

महावीर इण्टर कालेज कसारा मऊ के इण्टर कालेज के छात्रो का आज विदाई समारोह सम्पन्न हुई।

मऊ जनपद के शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के महावीर इण्टर कालेज कसारा मऊ में आज इण्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *