वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 साल के बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी. रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा निवासी सोना शर्मा के पति की दो साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। परिवार में सोना शर्मा उसका 10 साल का बेटा सूरज और 5 साल की बेटी थी। इस बीच गोलाघाट के रहने वाले फैजान का सोना शर्मा से प्रेम संबंध हो गया। फैजान रोज सोना के घर आने-जाने लगा। 3 दिन पहले सूरज ने मां सोना को फैजान के साथ
अवैध संबंध बनाते हुए बच्चे ने देख लिया था. बेइज्जती के डर से मां और प्रेमी ने मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने खौफनाक साजिश रची. सोमवार शाम को फैजान सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर सूरज गला दबाकर हत्या कर दी। शव वहीं छिपा दिया। मां सोना शर्मा ने सोमवार सुबह रामनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने संदेह के आधार पर मां के कथित प्रेमी और गोलाघाट निवासी फैजान पर निगरानी बढ़ाई।
मंगलवार को पुलिस का बावन बीघा मैदान में बच्चे का शव मिला। पुलिस ने बच्चे की मां को शिनाख्त करने के लिए मौके पर बुलाया। बेटे का शव देख सोना शर्मा अपने प्रेमी फैजान का नाम लेने लगी। इस पर पुलिस ने फैजान और उसके दोस्त राशिद को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित मां खुद ही पहले थाने पहुंची और अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मां का किसी से अवैध संबंध है. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर बच्चे की लाश झाड़ी से बरामद किया है. प्रेमी ने पुलिस की पूछताछ में सारी बातें कबूली. उसने पुलिस को बताया कि महिला की सहमति के बाद ही उसने बच्चे का गला घोंटा था. पुलिस ने बताया कि जब आरोपित युवक को स्पॉट पर लेकर जाया गया तो वह पुलिस की पिस्टल छिनकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और आरोपित प्रेमी घायल हो गया. इसके बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना की चर्चा चारों तरफ हो रही है. हर कोई सकते में है कि कोई अपने बच्चे की हत्या कैसे कर सकता है.