बांदा। जनपद में पैथालॉजी के नाम पर जमकर धांधली हो रही है ,डायग्नोस्टिक लैबो पर हाईस्कूल पास लड़के बैठ रहे हैं और रेडियोलोजिस्ट की नामौजदगी में अल्ट्रासाउंड करते हैं,पीड़िता के परिजनों ने जिलाधिकारी जे0 रीभा से मिलकर ल्न्याय की गुहार लगाई है ,गर्भवती होने के दौरान बुंदेलखंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर कराया था पीड़िता का अल्ट्रासाउंड, रिपोर्ट पर गर्भ को बताया था मृत,गर्भपात करवाने की दी थी सलाह,पीड़िता ने मानसिक और शारीरिक शोषण का लगाया आरोप।