– तमंचा-कारतूस बरामद, उपचार हेतु कराया भर्ती
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम।
खागा, फतेहपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धाता थाना पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
धाता थाने के नवागंतुक प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने चार्ज संभालते ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया जिस पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज रैदास पुत्र जिराखने निवासी अंजना कबीर थाना खखरेरू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ चोरी, लूट और आम्र्स एक्ट सहित 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक व 820 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हालत में आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी सख्त कार्रवाई और सिंघम स्टाइल ऑपरेशन से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
