Breaking News

IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप की धमाकेदार वापसी, टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव — होबार्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

होबर्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. उन्होंने इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खिलाने का फैसला किया है. साथ ही इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ हर्षित राणा (Harshit Rana) को आराम दिया गया है

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं. उन्होंने होबर्ट में संजू सैमसम, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को आराम दिया है. उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह शामिल हुए हैं. भारत ने आठ नंबर तक बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए इस प्लेइंग इलेवन के कॉमबिनेशन को खिलाया है.

अर्शदीप से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. अर्शदीप भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज भी है. उन्होंने अबतक 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हुए हैं.

सीरीज बचाने का मौका

टीम इंडिया इस वक्त टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया था. वहीं दूसरे मैच में भारत को 4 विकेट से बर का मुंह देखना पड़ा. अब आज इस मुकाबले को जीतने के साथ भारत सीरीज को बराबर कर सीरीज जीतने की उम्मीद को भी जिंदा रखना चाहेगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

About NW-Editor

Check Also

AUS vs IND: शुभमन गिल का कप्तानी डेब्यू बना निराशा का दिन, पहली ही परीक्षा में हुई बड़ी नाकामी

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज में कप्तानी करने उतरे शुभमन गिल को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *