Breaking News

”IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ी सारी सीमाएं, 148 साल में पहली बार मिलेगा यह विशेष सम्मान, जानें क्या”

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 दिन बाद होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज इसलिए भी खास हो जाती है कि क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर होने वाली है. वहीं विराट कोहली के लिए ये सीरीज और भी ज्यादा खास होने वाली है, विराट कोहली इस सीरीज में एक ऐसा इतिहास रच सकते हैं जो अभी तक 148 साल के इतिहास में नहीं हो पाया है.

 

 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे

विराट कोहली को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से एक शतक भी निकला था, ये शतक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. वहीं अब अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक और लगा देते हैं, तो उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी और वे पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में अभी 51 शतक दर्ज है.

1-1 फॉर्मेट में फिलहाल 51-51 शतक लगाने का रिकॉर्ड

एक शतक लगाने के साथ ही विराट क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम क्रिकेट के 1-1 फॉर्मेट में फिलहाल 51-51 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जहां विराट कोहली ने वनडे में 51 शतक लगाए हैं तो वहीं सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं, ऐसे में अब कोहली एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ सकते हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर पहली बार रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बयान हुआ वायरल

शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *