IND vs WI पहला टेस्ट: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, पारी और 140 रन से वेस्टइंडीज ढेर — जडेजा चमके हीरो बनकर

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का समापन हो गया है. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट नजर आ रही थी और उन्होंने एक पारी एवं 140 रन से जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज पूरे चार सेशन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई. भारत ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी फैंस का दिल जीता. ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया. भारत ने दो मैचों की सीरीज में एक जीत दर्ज करके ये चीज तो तय कर ली है कि अब वो सीरीज नहीं हारेंगे.

टीम इंडिया ने किया डॉमिनेट

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में वेस्टइंडीज शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई नजर आई. वो 162 रन पर ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई, तो वेस्टइंडीज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया. केएल राहुल ने 100, साई शुभमन गिल ने 50, ध्रुव जुरेल ने 125 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए. भारत ने दूसरे दिन के समापन के साथ 448 रन पर 5 विकेट खोकर पारी को घोषित किया. टीम इंडिया ने इसके बाद गेंद से कहर ढाया. 146 रन पर वेस्टइंडीज दूसरी पारी में ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 1 पारी एवं 140 रन से जीत दर्ज की. भारत के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: टीम इंडिया ने जीता मैच

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी विकेट झटका. शुभमन गिल एंड कंपनी ने 140 रन और एक पारी से पहला टेस्ट जीत लिया.

वेस्टइंडीज (पहली पारी): 162

भारत (पहली पारी): 448/5 D

वेस्ट इंडीज (दूसरी पारी): 146

 

140 रन और एक पारी से भारत जीता.

13:32 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: सील्स ने जड़ा जोरदार छक्का

भारत जीत के करीब है, फिर भी जेडन सील्स बल्ला चला रहे हैं. उन्होंने जडेजा की गेंद पर एक छक्का और चौका जड़ दिया.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 132/9 (42.4)

13:30 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: जडेजा आए, विकेट लाए

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट भी गिर चुका है. जडेजा की गेंद पर जोहान लेन शॉट लगाने गए और मोहम्मद सिराज ने कैच पकड़ा. टीम इंडिया को जीत के लिए एक विकेट चाहिए.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 122/9 (42.1 मैच)

13:19 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: वेस्टइंडीज ने 100 रन किए पूरे

वेस्टइंडीज ने बल्ले से काफी निराश किया है. अब उन्होंने 8 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिये हैं. भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 2 विकेट चाहिए.

 

वेस्टइंडीज का स्कोर: 102/8 (39 ओवर)

13:05 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: मियां भाई ने गेंद से दिखाया मैजिक

मोहम्मद सिराज की गेंद से वापसी हुई और उन्होंने आते ही बवाल मचा दिया. उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को LBW किया. ग्रीव्स ने रिव्यू किया लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते जस्टिन आउट हुए. 25 रन पर उनकी पारी का समापन हुआ. सिराज ने दो गेंदों बाद जोमेल वारिकन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. वो शून्य रन पर कैच आउट हो गए.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 98/8 (37)

12:55 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: सुंदर ने तोड़ी पार्टनरशिप

एलिक एथेनेज और जस्टिन ग्रीव्स के बीच 46 रन की साझेदारी हो गई थी लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने इसका अंत कर दिया. सुंदर की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में ऐज लगा और सुंदर ने कैच पकड़ा.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 92/6 (35.3)

जस्टिन ग्रीव्स (25 रन)

12:43 (IST) 4 Oct 2025

IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: जसप्रीत बुमराह की बाउंसर के सामने कांप रहे ग्रीव्स

जस्टिन ग्रीव्स और एलिक एथेनेज अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की बाउंसर एथेनेज के हेलमेट पर लग गई. इसी वजह से मैच रुक गया है.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 89/5 (33 ओवर)

एलिक एथेनेज (38रन) और जस्टिन ग्रीव्स (22 रन)

12:29 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: 200 रन पीछे वेस्टइंडीज

जस्टिन ग्रीव्स और एलिक एथेनेज के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिल रही है. उन्होंने मिलकर 40 रन जड़े और वो टीम को सही राह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज अब भी 200 रन पीछे है.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 86/5 (31 ओवर)

एलिक एथेनेज (36 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (21 रन)

12:13 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: दूसरा सत्र शुरू, वॉशिंगटन सुंदर को थमाई गेंद

तीसरे दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. वॉशिंगटन सुंदर को कप्तान गिल ने गेंद थमाई है. भारतीय टीम इस सेशन में मैच खत्म करने की कोशिश करेगी.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 66/5 (27 ओवर)

एलिक एथेनेज (27 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (10 रन)

11:35 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: पहले सेशन का समापन

पहले सेशन का समापन हो गया है और टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज 66 रन पर 5 विकेट गंवा चुका है. इस सत्र में कुल 27 ओवर फेंके गए और 66 रन बने. रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया है.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 66/5 (27 ओवर)

एलिक एथेनेज (27 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (10 रन)

11:24 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: अंपायर्स कॉल के कारण बच गए एथेनेज

पारी के 25वें ओवर में रवींद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर एथेनेज डिफेंस करने गए. गेंद पहले पैड पर लगी और टीम इंडिया ने रिव्यू लिया. अंपायर्स कॉल के कारण एथेनेज बच गए.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 46/5 (21 ओवर)

11:10 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी

टीम इंडिया गेंदबाजी से गदर मचा रही है. वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. रवींद्र जडेजा की गेंद पर जायसवाल ने शे होप का कैच पकड़ा। ये कैच बेहद शानदार था.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 46/5 (21 ओवर)

10:54 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: कुलदीप यादव ने भी बिखेरा जलवा

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का चौथा विकेट भी झटक लिया है. कुलदीप यादव की गेंद पर कप्तान रोस्टन चेज क्लीन बोल्ड हो गए.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 35/4 (17.3)

10:49 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: गेंद से जडेजा ने फिर किया कमाल

वेस्टइंडीज का तीसरा बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया है. रवींद्र जडेजा ने 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ब्रैंडन किंग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 35/3 (16.3 ओवर)

10:45 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: भारत ने कसा शिकंजा

टीम इंडिया का पारी घोषित करके गेंदबाजी करने का फैसला लेना एकदम सही साबित हो रहा है. उन्होंने न सिर्फ वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया है, बल्कि 16 ओवरों में मात्र 34 रन दिए हैं. विंडीज बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे हैं.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 34/2 (16 ओवर)

ब्रैंडन किंग (5 रन) और एलिक एथनेज (7 रन)

10:19 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: गेंद से जडेजा ने मचाया गदर

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट भी प्राप्त कर लिया है. रवींद्र जडेजा की गेंद पर जॉन कैंपबेल डिफेंस करने गए लेकिन साई सुदर्शन ने कैच पकड़ लिया. 14 रन बनाकर जॉन पवेलियन लौटे.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 24/2 (10.1)

10:05 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: वेस्टइंडीज को पहला झटका

वेस्टइंडीज को पहला झटका लग चुका है. तेजनरेन चंद्रपॉल, मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट लगाने गए और नीतीश कुमार रेड्डी ने इसी बीच कमाल का कैच पकड़ा.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 12/1 (7.2)

09:41 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: संभलकर खेल रही वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज पर काफी बड़ा दबाव है और वो कोई जोखिम नहीं हटा रहे हैं. जॉन कैंपबेल और तेजनरेन चंद्रपॉल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज का स्कोर: 3/0 (2 ओवर)

जॉन कैंपबेल (2 रन) और तेजनरेन चंद्रपॉल (1 रन)

09:31 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: भारतीय टीम ने पारी की घोषित

टीम इंडिया ने चौंकाने वाला फैसला किया और तीसरे दिन बल्लेबाजी नहीं करते हुए पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया के पास 286 रन की बढ़त है और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अब पिच पर उतर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद है.

09:23 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: 9:30 को शुरू होगा तीसरे दिन का खेल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 9:30 को होगी. कुछ मिनट में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले पाएंगे.

09:13 (IST) 4 Oct 2025
IND vs WI, 1st Test Day 3 Live Updates: भारत के पास 286 रन की बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है. भारतीय टीम के पास बढ़त है और वेस्टइंडीज इस समय बैकफुट पर है.

टीम इंडिया का स्कोर: 448/5 (128)

रवींद्र जडेजा (104 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (9 रन)

About NW-Editor

Check Also

IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप की धमाकेदार वापसी, टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव — होबार्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

होबर्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *