खागा/फतेहपुर। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंचूराम मौर्य ने सीनियर अधिवक्ता इंद्रेश पांडेय को माडल बार एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित किया है। उनके अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्ताओं एवं समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।
बताते चले कि 2022-23 के चुनाव में अरुण कुमार यादव एक वोट से विजयी हुए थे लेकिन वर्तमान जिलाध्यक्ष अरुण यादव का निधन हो गया था। ऐसी परिस्थिति में उनके स्थान पर रनर प्रत्याशी इंद्रेश पांडेय को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंचूराम मौर्य ने अध्यक्ष घोषित किया है। साथ ही उन्होंने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को इंद्रेश पांडेय को अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कराकर बार काउंसिल को सूचित करने को कहा है। वहीं इंद्रेश पांडेय को अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर कृष्णाकांत त्रिवेदी एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट, आशुतोष पांडेय एडवोकेट, अतुल मिश्रा एडवोकेट, अरविंद पांडेय, जैनेन्द्र, अखिलेश अग्रहरि एडवोकेट, एसडी शुक्ला भोले एडवोकेट, दीपक कुमार तिवारी एडवोकेट, अरुण अवस्थी, जितेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट सहित युवा भाजपा नेता विमलेश पांडेय, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा, महामंत्री सूर्य प्रकाश सिंह, जनसेवक ननकऊ महाराज, युवा कांग्रेस नेता कलीम उल्ला, शिवदीन प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण
फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …