फतेहपुर। क्षय रोग के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने मलिन बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की कार्य योजना तैयार की है। जिसको लेकर उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर अनुमति मांगी। सीएमओ ने समाजसेवी को आश्वस्त किया कि वह अभियान चलायें विभाग द्वारा सहयोग किया जायेगा।
समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने बताया कि क्षय रोग (टीबी) के मरीज सबसे ज्यादा मलिन बस्तियों के साथ-साथ गरीबों के घरों पर देखने को मिलते हैं। जागरूकता के अभाव में मरीज क्षय रोग का इलाज नहीं कराते जिसके चलते उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। उन्होने कहा कि क्षय रोग के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं लेकिन इन योजनाओं का लाभ गरीब तबके तक नहीं पहुंच पाता। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होने मलिन व गरीब बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की ठानी है। उन्होने बताया कि इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। बस्तियों में वह और उनके समर्थक जागकर रोगियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करेंगे और बतायेंगे कि सरकार की ओर से इस बीमारी का इलाज पूर्णतः निःशुल्क है। इसलिए समय पर क्षय रोग अस्पताल पहुंचकर इसकी जांच व इलाज करायें। उन्होने कहा कि एक सप्ताह से अधिक खांसी आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। इसको हल्के में न लें। स्वांस संबंधी अन्य समस्याएं होने पर भी चिकित्सक से मिलें। उन्होने बताया कि अभियान चलाये जाने के लिए उन्होने सीएमओ से वार्ता की। सीएमओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह अभियान चलायें विभाग द्वारा उनका हरसंभव सहयोग किया जायेगा।
Check Also
किसान मजदूर मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
– समस्याएं हल न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी बिंदकी, फतेहपुर। किसान मजदूर मोर्चा …