पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता उस समय मिली है जब बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नाम के खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को अबूधाबी से भारत लाया गया. पिंदी पाकिस्तान में छुप कर बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पसियां के गैंग से जुड़ा आतंकी है. वह पंजाब में कई गंभीर श्रेणी के अपराधों जैसे पेट्रोल पंप अटैक समेत फिरौती के मामलों में वांछित है.
रिंदी के प्रत्यर्पण के लिए 24 सितंबर को पंजाब पुलिस की टीम केंद्रीय विदेश मंत्रालय और यूएई अथॉरिटीज की मदद से यूएई पहुंची और आतंकी पिंदी को अब पंजाब लाया गया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस सफल प्रत्यर्पण के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ ही यूएई सरकार और भारत की केंद्रीय एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया है.